ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमेश पाल हत्याकांड: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल सील,कमरे कराए गए खाली

Umesh Pal Murder Case: पुलिस का आरोप है कि मुस्लिम हॉस्टल में उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई थी

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में बड़ी कार्रवाई हुई है. इलाहबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने छापा मार सील कर दिया है. छापेमारी के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

मुस्लिम हॉस्टल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस का आरोप है कि मुस्लिम हॉस्टल में उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई थी. इस घटना के एक आरोपी सदाकत खान को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मुस्लिम हॉस्टल में कई छात्र अवैध रूप से रह रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल को खाली करा सील करने की कार्रवाई पर हॉस्टल के अधीक्षक डॉ. इरफान खान ने बताया कि, "उमेश पाल हत्या मामले को लेकर यह खाली कराया गया है. यहां सदाकत खान हॉस्टल से जुड़ा पाया गया था. सभी बच्चों को कमरे खाली करने का निर्देश दिया गया है, अवैध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और वैध छात्रों को दोबारा से कमरों का अलॉटमेंट किया जाएगा."

28 फरवरी को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से आरोपी सदाकत खान को एसटीएफ ने षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा था कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी.

पुलिस ने यह भी दावा किया था कि मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में साजिश की घटना रचने और साजिश कर्ताओं के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं.

मुस्लिम बोर्डिंग हाउस या मुस्लिम हॉस्टल की स्थापना 1892 में मुओलाना सामिउल्लाह खान ने की थी. यह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सबसे पुराने हॉस्टल में से एक है.

क्या है उमेश पाल हत्याकांड? 

24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिन दहाड़े उमेश पाल की तबाड़तोड़ गोलियां चलकर हत्या कर दी थी. दिन दहाड़े सिर्फ गोलीबारी नहीं बल्कि बमबाजी होने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था. उमेश पाल के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात दो गनर भी शहीद हो गए थे.

उमेश पाल की हत्या का मामला यूपी विधानसभा में भी गर्माया रहा, इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच जोरदार बहस भी हुई थी. उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस का भी आक्रमक रुख देखा गया, पुलिस ने अबतक दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. जबकि एक अन्य आरोपी सदाकत खान इलाहबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से हिरासत में लिया गया था.

इसी कड़ी में आज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल सील कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×