ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: 10वीं की छात्रा का प्रिंसिपल सहित 4 शिक्षकों पर रेप का आरोप, एक के खिलाफ FIR

Chitrakoot Gangrape: मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट में 10वीं क्लास की छात्रा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल सहित 4 शिक्षकों पर रेप का आरोप लगाया है. इसके साथ ही छात्रा ने पुलिस पर भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि पुलिस ने दबाव बनाकर सिर्फ एक टीचर के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने एक शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

मामला चित्रकूट जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र का है. छात्रा का आरोप है कि उसका क्लास टीचर प्रोजेक्ट के बहाने उसे रोकता था और उसके साथ गलत हरकत करता था. छात्रा ने कहा कि, "जब मैंने उसे कहा कि मैं अपने घरवालों को बता दूंगी तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया."

इसके साथ ही छात्रा ने स्कूल के अपने क्लास टीचर के अलावा प्रिंसिपल और दो अन्य टीचरों पर भी रेप का आरोप लगाया है. छात्रा ने कहा कि,

"4-5 महीने से गलत काम कर रहे थे. वीडियो वायरल करने और दूसरे स्कूल में एडमिशन नहीं होने देने की धमकी दे रहे थे. इस वजह से मैंने अपने घरवालों को भी इस बारे में नहीं बताया."

छात्रा ने पुलिस पर भी लगाया आरोप

छात्रा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, "मैं जो भी बोल रही थी उसे दबा दिया जा रहा था. फिर मेरे से जबरदस्ती एक ही आदमी का नाम लिया गया." तहरीर में एक ही आदमी का नाम देने पर छात्रा ने कहा कि,

"मैंने दबाव में आकर एक ही आदमी का नाम दिया है. मेरे को ये कह रहे थे कि तुम एक ही लड़की थोड़े ना थी कॉलेज में, इतनी सारी सुंदर-सुंदर लड़कियां हैं, उनके साथ क्यों नहीं किया."

इसके साथ ही छात्रा ने दावा किया है कि कॉलेज में और भी लड़कियों के साथ ऐसा हुआ है, लेकिन वो अब जिंदा नहीं हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणी त्रिपाठी ने बताया कि 26 जुलाई को एक छात्रा ने अपने ही स्कूल के टीचर पर रेप का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, जिसपर धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस ने एक टीचर को गिरफ्तार किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×