उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में 14 सितंबर 2022 को दो बहनों (Minor Girls Killed) की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. दोनों के शव पेड़ से लटके मिले. घटना के ठीक एक दिन बाद पुलिस ने मौत के पीछे की वजह और हत्यारों के पकड़े जाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक दो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. और 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस और मृतक लड़कियों की मां के बयान में विरोधाभास नजर आ रहा है.
पुलिस क्या कह रही है?
दरअसल, यह घटना लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र की है. लड़कियों की उम्र 15 साल और 17 साल बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले से मृतक लड़कियों को जानते थे. पुलिस के मुताबिक, छोटू नाम के एक लड़के ने दोनों लड़कियों की जान पहचान सोहेल और जुनैद नाम के लड़कों से करवाई थी.
लखीमपुर के SP संजीव सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया,
"दोपहर के समय तीन लड़के मोटर साइकिल से आए थे और दोनों लड़कियों को बहलाकर ले गए. वहां लड़कियों की मर्जी के बिना शारिरिक संबंध बनाए. लड़कियों ने शादी की बात की और शादी करने की जिद पर अड़ गईं कि हमें शादी करनी हैं. इसपर लड़कों ने चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दो और लड़कों को इन लोगों ने फोनकर के बुलाया. ये लड़के लालपुर के हैं. कुल पांच लोगों ने सबूत मिटाने के लिए लड़कियों को फंदे से लटका दिया."
SP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अभी हाल ही में दोस्ती हुई थी, लड़कियों को बहला फुसलाकर ले जाया गया था. लड़कियों को खेत में ले जाया गया था, जहां उनकी इच्छा के विरुद्ध शारिरिक संबंध बनाए गए. बाकी जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद और बात सामने आएगी."
मृतक की मां ने कहा- बेटियों को घर से उठाकर ले गए
वहीं मृतक लड़कियों की मां ने शव मिलने के बाद बताया था कि उनकी बेटियों को जबरन कुछ लोग उठाकर ले गए थे. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि पड़ोस के गांव के तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए थे और उन्होंने दोनों बहनों को जबरन उठा लिया. मां ने कहा,
"मेरे सामने मेरी बेटी को उठाकर लेकर गए हैं, छीनकर ले गए. मेरी बेटियां अपनी मर्जी से नहीं गई हैं, अपनी मर्जी से गई होती तो जिंदा होती."
मां ने बताया है कि- "गांव के ही एक लड़के के साथ तीन और लड़के जिन्हें मेरे सामने आने पर मैं पहचान सकती हूं, जो मेरे घर अचानक आए और घर में घुसकर मेरी बेटियों पर झपटे और हाथापाई करके दोनों बेटियों को उठाने लगे और मेरे रोकने पर एक ने मुझे रोक लिया और लात मारकर गिरा दिया. उसके साथी दोनों बेटियों को जबरन मोटर साइकिल पर लादकर गांव के बाहर खेतो में उत्तर की तरफ लेकर चले गए. काफी देर ढूंढने के बाद शव पेड़ से लटके मिले. ये सभी लालपुर गांव के रहने वाले हैं."
इस मामले पर एसपी संजीव ने बताया कि छोटू, जुनैद, सोहेल, हफीजुरहमान, करीमुद्दीन और आरिफ को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक और आरोपी जुनैद को मुठभेड़ में पांव में गोली लगी है और उसे पकड़ लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)