ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिद्वार 'अधर्म संसद' भड़काऊ भाषण: वसीम रिजवी उर्फ ​​जितेंद्र त्यागी गिरफ्तार

एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार ने क्विंट से की पुष्टि

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरिद्वार (Haridwar) 'अधर्म संसद' में भड़काऊ भाषणों (Hate Speech) को लेकर वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) उर्फ ​​जितेंद्र त्यागी को गिरफ्तार किया गया है. एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार ने क्विंट को इस बात की पुष्टि की है. इससे पहले दिसंबर में, पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ ​​जितेंद्र नारायण त्यागी और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153 ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना, आदि) के तहत हरिद्वार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरफ्तारी के सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के वक्त विवादास्पद हिंदुत्वा नेता यति नरसिंहानंद उसी कार में बैठकर गिरफ्तारी का विरोध करते रहे. जब पुलिसकर्मियों ने उतरने को कहा तो नरसिंहानंद ने अंत में कहा- यार तुम सब मरोगे, अपने बच्चों को भी मरवाओगे..

यति नरसिंहानंद द्वारा 17 से 19 दिसंबर तक उत्तराखंड के तीर्थ शहर हरिद्वार में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जहां अल्पसंख्यकों को मारने और उनके धार्मिक स्थलों पर हमला करने के लिए कई भड़काऊ भाषण दिए गए थे.

बाद में, शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व प्रमुख वसीम रिजवी, डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद और हिंदू महासभा के महासचिव अन्नपूर्णा सहित 10 लोगों को हरिद्वार के ज्वालापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी (FIR) में नामित किया गया था.

जिन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया उनमें सिंधु सागर, धर्मदास, परमानंद, आनंद स्वरूप, अश्विनी उपाध्याय, सुरेश चव्हाण और प्रबोधानंद गिरी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×