टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई. वो अहमदाबाद से मुबई के लिए जा रहे थे, इसी दौरान पालघर में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी में 4 लोग सवार थे, इनमें मिस्त्री समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
साइरस मिस्त्री की मौत पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताते हुए कहा कि टाटा संस के पूर्व प्रमुख साइरस मिस्त्री के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह न केवल एक सफल उद्यमी थे, बल्कि उद्योग में एक युवा, उज्ज्वल और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में भी देखे जाते थे. यह एक बहुत बड़ी क्षति है. मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने साइरस मिस्त्री की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि साइरस मिस्त्री के आकस्मिक निधन से गहरा दुख और सदमा पहुंचा. भारतीय उद्योग ने अपना एक चमकता सितारा खो दिया है, जिसका भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
NCP सांसद सुप्रीया सुले ने मिस्त्री की मौत पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि विनाशकारी समाचार सुनने को मिला है. मेरे भाई साइरस मिस्त्री का निधन हो गया है. विश्वास नहीं हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साइरस मिस्त्री की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि महाराष्ट्र के पालघर के पास एक सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)