ADVERTISEMENTREMOVE AD

'द लायन किंग' में है यह इकलौता असली शॉट

'द लायन किंग' में है यह इकलौता असली शॉट

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 लॉस एंजेलस, 28 जुलाई (आईएएनएस)| फिल्मकार जॉन फेवरो ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द लायन किंग' में इकलौते 'असली' दृश्य की एक तस्वीर को साझा किया है।

  यह फिल्म का पहला दृश्य है जिसमें अफ्रीका में सूर्योदय की एक तस्वीर को दिखाया गया है। फेवरो ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "यह 'द लायन किंग' में इकलौता असली शॉट है। इसमें सीजी कलाकारों और एनिमेटर्स द्वारा बनाए गए 1,490 शॉट्स हैं। अफ्रीका में ली गई यह तस्वीर फिल्म का इकलौता असली शॉट है, यह देखने के लिए कि क्या कोई इसे पहचान पाता है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह फिल्म का पहला दृश्य है जिसकी शुरुआत 'द सर्कल ऑफ लाइफ' गाने से होती है।"

फेवरो ने ट्विटर पर उगते हुए सूरज की इस तस्वीर को साझा किया। इस तस्वीर को ऐतिहासिक माना जाता है क्योंकि साल 1994 में आई 'द लायन किंग' के एनिमेटेटेड संस्करण में भी इसे दिखाया गया था।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×