ADVERTISEMENTREMOVE AD

दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए बेहद आभारी हूं : अमिताभ

दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए बेहद आभारी हूं : अमिताभ

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आभार व्यक्त किया है। अमिताभ ने मंगलवार की रात को ट्विटर पर लिखा, "इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी है..इसके लिए मैं कृतज्ञ हूं, आभारी हूं।"

दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड सिनेमाई कला के क्षेत्र में दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है। पीढ़ियों को अपने विविध कार्यो से प्रेरित करते रहने के लिए उन्हें इससे सम्मानित किया जाएगा।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को इस खबर की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "दिग्गज अमिताभ बच्चन जिन्होंने दो पीढ़ियों का मनोरंजन किया और उन्हें प्रेरित किया है, उन्हें सर्वसम्मति से दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है।"

76 वर्षीय सुपरस्टार ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी।

साल 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' ने उन्हें खास पहचान दिलाई जिसके बाद उन्हें फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा और यही वह फिल्म थी जिसमें उनके एंग्री यंग मैन अवतार का जन्म हुआ।

अपने करियर में उन्होंने हर तरह की फिल्म की जिनमें 'दीवार', 'शोले', 'डॉन', 'ब्लैक', 'पा' और 'पीकू' जैसी फिल्में शामिल हैं। कभी पर्दे पर उनकी उपस्थिति गंभीर रही तो कभी उन्होंने दर्शकों को जमकर हंसाया।

आने वाले समय में वह 'चेहरे', 'गुलाबो सिताबो', 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी', 'ब्रह्मास्त्र' और 'आंखें 2' में नजर आएंगे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×