सोमवार को गुरुग्राम के सेक्टर 4 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के संस्थापक कांशीराम की मूर्ति को कुछ उपद्रवी तत्वों ने हथौड़ा मारकर तोड़ दिया. मूर्ति अंबेडकर नगर में लगी थी. फिलहाल, इसे नुकसान पहुंचाने वाले लोगों का पता नहीं चल पाया है.
CCTV में हुई घटना कैद
मूर्ति तोड़ते हुए अज्ञात लोग सीसीटीवी में कैद हुए हैं. कुछ नकाबपोश लोगों ने कांशीराम की मूर्ति को एक के बाद एक हथोड़ा मारकर तोड़ दिया. इस मूर्ति के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा भी लगी हुई थी. तोड़ने वालों ने साथ लगी मूर्तियों को छोड़ सिर्फ कांशीराम की ही प्रतिमा पर वार किया.
मूर्ति लगाने पर हुआ था विरोध
कुछ लोगों का कहना है कि कांशीराम की मूर्ति के लगाए जाने का विरोध हुआ था. दो महीने से इस पर विवाद बना हुआ था. इसकी शिकायत प्रशासन को कर दी गई थी. अंबेडकर समाज के लोगों को शक है कि विरोध करने वाले लोगों के इशारे पर ही कांशीराम की मूर्ति को खंडित किया गया है.
घटना से दलित समाज के लोगों में भारी विरोध है. गुस्साए लोगों ने सेक्टर 5 के थाने का घेराव किया. अंबेडकर समाज संगठन ने घटना को लेकर धमकी दी है कि अगर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे पूरे हरियाणा में धरना-प्रदर्शन करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)