अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पैर में गैंग्रीन होने और पैर को काटे जाने की आशंका वाली खबरों को उसके ‘राइट हैंड’ छोटा शकील ने सिरे से खारिज किया है.
अंग्रेजी अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद के सहयोगी छोटा शकील और इंटेलिजेंस अधिकारियों ने अंडरवर्ल्ड डॉन के गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने की खबरों को सिरे से खारिज किया है.
आपकी एजेंसी के पास गलत खबर है. ये सब अफवाह है. भाई बिल्कुल फिट हैं, सेहतमंद हैं.छोटा शकील, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सहयोगी
सूत्रों के मुताबिक, कराची के क्लिफ्टॉन इलाके में स्थित दाऊद के घर डॉक्टर्स को देखे जाने के बाद उसकी बीमारी से जुड़ी खबरें फैल गईं थीं. इस तरह की रिपोर्ट में बताया गया था कि दाऊद के पैर में गैंग्रीन नामक बीमारी हो गई है, जिसकी वजह से उसका पैर काटना पड़ सकता है.
क्लिफ्टॉन इलाके में देखे गए डॉक्टर्स लियाकत नेशनल हॉस्पिटल और मिलिट्री हॉस्पिटल के बताए जा रहे हैं. दाऊद को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते गैंग्रीन बीमारी होना बताया जा रहा था.
सूत्रों के मुताबिक, दाऊद अपना कारोबार चलाने के लिए अक्सर पाकिस्तान स्थित तीन सुरक्षित घरों में रहता है, जिनमें व्हाइट हाउस, क्लिंफ्टॉन, हाउस नंबर- 37, गली नंबर 30, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी और नूराबाद इलाके में स्थित एक बंगला भी शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)