ADVERTISEMENTREMOVE AD

कासगंज कस्टडी मौत: कब्र से निकाला जाएगा अल्ताफ का शव, AIIMS में फिर पोस्टमॉर्टम

हाईकोर्ट ने कहा-यूपी से बाहर होगा पोस्टमॉर्टम, पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनेगा

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कासगंज पुलिस हिरासत (Kasganj Custodial Death) में मौत के मामले में हाईकोर्ट ने अल्ताफ के दोबारा पोर्स्टमार्टम का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. अल्ताफ की पुलिस हिरासत में मौत हुई थी, उसकी मौत के बाद घरवालों ने पुलिस पर सवाल उठाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
याचिकाकर्ता के वकील के मांग की थी कि अल्ताफ के घरवालों उसकी मौत के तुरंत बाद किए गए पोस्टमार्टम से संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए उनकी मांग है कि मृतक के शरीर को कब्र से निकाला जाए और दोबारा पोस्टमार्टम किया जाए. साथ ही उनकी मांग थी कि पोस्टमार्टम दिल्ली से बाहर किया जाए .

बता दें कि कासगंज में एक लड़की के लापता होने पर पुलिस ने अलताफ नाम के युवक को हिरासत में लिया था. युवक पर आरोप था कि उसने लड़की को भगाने का काम किया है. लेकिन हिरासत में लिए जाने के बाद युवक की मौत हो गई.

घरवालों ने आरोप लगाया था कि पूछताछ के दौरान युवक के साथ पुलिस ने जमकर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने कहा था कि अलताफ ने बाथरूम में दो फीट ऊंची टोंटी से लटककर खुद की जान ले ली.

क्या थी पुलिस की थ्योरी? 

अल्ताफ के मौत की घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कहा था कि अल्ताफ ने चौकी में लगे ढाई फीट नल से लटककर फांसी लगा ली. इसके बाद लोगों ने पुलिस की इस थ्योरी पर काफी सवाल उठाया था. परिवार का आरोप था कि पुलिस ने रात में आकर अल्ताफ को उठा लिया और थाने में उसकी मौत होने बाद परिवार को कोई खबर भी नहीं दी गई .

अल्ताफ की मां ने द क्विंट से बात करते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया, कोई खबर नहीं दी गई. यहां तक कि जब पत्रकारों के जरिए हमने खबर सुनी तो हमें बच्चे को मिलने भी नहीं दिया गया.

अल्ताफ की बॉडी का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके शव को आनन-फानन में दफनाने के लिए पुलिस ने दबाव बनाया था. अल्ताफ के दादा मोहम्मद नाजिम ने बताया था कि पुलिसवाले किसी को जाने नहीं दे रहे थे...यहां तक कि जब हम यहां पर लाश लेकर आए थे, तो प्रशासन उसी वक्त कहने लगा कि जल्दी करो.
0

यूपी में हिरासत में मौत पर क्विंट हिंदी इस वक्त एक स्पेशल प्रोजेक्ट कर रहा है, अब तक के एपिसोड आप नीचे देख सकते हैं. इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×