पंजाब के पठानकोट में एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद आज रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर एयरबेस का दौरा करेंगे.
एयरबेस में छिपे आतंकियों को ढूढ़ने के लिए आज चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. एयरफोर्स बेस पर शनिवार रात 3:30 बजे आतंकी हमला हुआ था. एयरफोर्स, एनएसजी और रक्षा सेवा वाहिनी के जवान पिछले 77 घंटों से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहा है.
आईएएनएस से बात करते हुए एक एयरफोर्स अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात भी ऑपरेशन जारी रखा गया है. एनएसजी गार्ड्स और सेना के कमांडो आतंकियों के छिपे होने की आशंका से पूरे इलाके की तलाशी ले रहे हैं.
एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने रात में भी पठानकोट एयरबेस पर ऊपर से नजर बनाए रखी. सेना और अर्धसैनिक बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है.
दुष्यंत सिंह, इंस्पेक्टर जनरल मेजर, एनएसजीऑपरेशन अब भी जारी है. हम पांचवें आतंकवादी को मारने में कामयाब हुए हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है.
आतंकवादियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में 7 जवान शहीद हो गए. इनमें एनएसजी के एक अधिकारी, वायुसेना के गरुण कमांडो और रक्षा सेवा वाहिनी (डीएससी) के 5 जवान शामिल हैं.
आतंकी संगठन युनाइटेड जिहाद काउंसिल (यूजेसी) ने सोमवार को पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)