नए मामलों की संख्या बढ़कर 17,22,497 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 25,387 हो गई है।
इस बीच, दिल्ली की संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत है, जो रविवार को 27.87 प्रतिशत से मामूली ज्यादा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रिय कोविड मामलों में भी 89,819 मामलों से लगभग 6,000 मामलों की गिरावट के साथ 83,982 मामले दर्ज किए गए।
कोविड से उबरने की दर 93.65 प्रतिशत है। दिल्ली में सक्रिय कोविड मामलों की दर 4.87 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.47 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 18,340 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 16,13,128 हो गई है। इस समय होम आइसोलेशन में कुल 68,275 कोविड रोगियों का इलाज किया जा रहा है।
कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 34,958 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में लगाए गए 23,577 टीकों में से 14,723 पहली खुराक और 6,978 दूसरी खुराक थीं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में 1,876 एहतियाती खुराक भी दी गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 2,85,58,348 है।
--आईएएनएस
एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)