ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP के अयोग्य विधायकः हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने लगाई थी मुहर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लाभ के के पद के मामले में विधायकी गंवा चुके आम आदमी पार्टी के विधायकों की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने इलेक्शन कमीशन को तथ्यात्मक पहलुओं पर विस्तार से हलफनामा पेश करने को कहा है. इस मामले में अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी.

इससे पहले सोमवार को हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मामला डिवीजन बेंच को ट्रांसफर कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैसला आने तक चुनावी नोटिफिकेशन पर रोक

हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के मामले को डिवीजन बेंच को ट्रांसफर तो कर ही दिया है साथ ही चुनाव आयोग को अंतरिम आदेश भी दिया है कि वह दिल्ली में उप चुनाव की तारीखें न घोषित करे.

पिछले बुधवार को आप विधायक अपनी सदस्यता खत्म किए जाने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे, लेकिन अदालत ने किसी तरह का अंतरिम फैसला देने से इनकार कर दिया था. हालांकि उस वक्त हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को कहा था कि अगली सुनवाई तक वह दिल्ली में उप चुनाव की तारीखों का ऐलान न करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति की मुहर

पिछले सप्ताह विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त किए जाने के मामले को लेकर चुनाव आयोग की सिफारिश में कहा गया था उनकी सदस्यता समाप्त कर दी जाए. सिफारिश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दी गई थी जिसे दो दिन बाद उन्होंने मंजूरी दे दी थी.

इसके बाद आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों ने चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी थी. विधायकों ने कहा था कि उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश जल्दबाजी में की गई है. चुनाव आयोग ने विधायकों को सुनवाई का पूरा मौका नहीं दिया है. विधायकों का कहना था उन्हें संसदीय सचिव का पद दिया गया था लेकिन उन्होंने इससे जुड़ा कोई लाभ नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें- AAP के 20 MLA अयोग्य, केजरीवाल बोले- ऊपरवाले ने सोच कर दीं 67 सीट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×