ADVERTISEMENTREMOVE AD

"एक्सीडेंट कर गाड़ी घर पर खड़ी की,नशे में थे", FIR में मौत वाली रात का एक-एक पल

Kanjhawala Case: दिल्ली में युवती को कई KM तक कार से घसीट कर हत्या करने के मामले में गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी

Published
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला (Kanjhawala case) में एक 20 वर्षीय युवती की कई किलोमीटर तक कार से घसीट कर हत्या करने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संज्ञान लिया है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्री के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. कंझावला केस में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर FIR में कई बड़े खुलासे हुए हैं.

  • FIR की माने तो इस मामले में गिरफ्तार आरोपी घटना के वक्त नशे की हालत में थे.

  • वे एक्सीडेंट के बाद कार को लेकर उसके मौजूदा ऑनर के घर गए और वहीं खड़ी कर अपने अपने घर चले गए.

  • FIR के अनुसार जहां युवती का एक्सीडेंट हुआ वह घटनास्थल पुलिस स्टेशन से केवल एक किलोमीटर दूर था.

  • पुलिस को स्कूटी के पास से दाएं पैर का एक जूता मिला था.

आइए बताते हैं कि कंझावला केस में दायर FIR में क्या-क्या लिखा है?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'क्षतिग्रस्त स्कूटी के पास से बॉडी नहीं एक पैर का जूता मिला'

सब-इंस्पेक्टर हेमंत जांगिड़ की शिकायत पर दर्ज FIR के अनुसार जब पुलिस दिल्ली के कृष्ण विहार घटनास्थल पर पहुंची तो एक स्कूटी एक्सीडेंट की हालत में मिली थी लेकिन उसे किसी के घायल होने की सूचना या मौके से कोई चश्मदीद नहीं मिला. उसे सिर्फ मौके पर स्कूटी के पास से दाएं पैर का जूता मिला. पुलिस ने इसके बाद क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच-फोटोग्राफी करवाई. साथ ही छतिग्रस्त स्कूटी और मौके से मिले अन्य चीजों को कब्जे में लिया गया. स्कूटी के नंबर से पता चला कि ये स्कूटी 5 साल पहले इसके ओरिजिनल ओनर द्वारा बेची गयी थी.

FIR के मुताबिक, इस दौरान पुलिस को पता चला कि कंझावला थाने के एक SI उमेश को तीन पीसीआर कॉल में किसी लड़की की डेड बॉडी की सूचना मिली है जिसके शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था. इसके बाद SI उमेश ने मौके पर क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच-फोटोग्राफी करवाई और बॉडी को SGM हॉस्पिटल मंगोलपुरी भेजवाया जहां डॉक्टर ने पीड़िता को मृत घोषित कर दिया.

SI उमेश को पीसीआर कॉल में चश्मदीद ने यह भी बताया कि इस वारदात में एक बोलेनो कार शामिल थी. कॉलर द्वारा दिए गाड़ी के नंबर की जांच से पता चला कि उसके मालिक ने यह कार अपने जीजा को दे रखी है.

'आरोपी ने दोस्त को बताया था- हम नशे में थे' 

FIR के अनुसार जीजा ने कार को अपने दोस्तों को दे दी. उसके दोस्त- दीपक खन्ना और अमित खन्ना 31 दिसंबर की शाम 7 बजे कार लेकर गए थे और 1 जनवरी की तड़के सुबह 5 बजे कार को छतिग्रस्त हालत में लाकर घर पर खड़ी कर दी. जीजा ने जानकारी दी कि दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने उसे बताया था कि वो नशे की हालत में थे और उन्होंने कृष्ण विहार में एक स्कूटी सवार लड़की का एक्सीडेंट कर दिया था और डरकर कंझावला भाग आये थे.

'एक्सीडेंट के बाद हम भागे,नहीं पता था बॉडी कार में फंस गयी थी'

FIR के अनुसार इसके बाद दीपक खन्ना और अमित खन्ना को बुलाया गया. दीपक खन्ना ने बताया कि वह कार ड्राइव कर रहा था और उसकी बगल वाली सीट पर आरोपी मनोज मित्तल बैठा हुआ था. जबकि पीछे की सीट पर अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन बैठे थे.

FIR के अनुसार उन्होंने कृष्ण विहार के शनि बाजार रोड पर एक स्कूटी सवार लड़की का एक्सीडेंट कर दिया था. डर कर वे कंझावला की तरफ भागे लेकिन जब उन्होंने जोंटी गांव के पास गाड़ी रोकी तो पता चला कि पीड़िता की बॉडी उनकी कार में ही फंसी है. आरोपी उसकी बॉडी को वहीं छोड़कर अपने दोस्त के घर यहां भागे, जिसकी गाड़ी थी. इसके बाद गाड़ी वहीं खड़ी करके अपने-अपने घर चले गए. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×