26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कथित तौर पर सिमी और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े मोस्ट वॉन्टेड अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर को गिरफ्तार किया है. सुभान 2008 में हुए गुजरात सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड है. एक छोटे मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
सिमी के सफदर नागोरी के साथ मिलकर तौकीर ने भारत में आतंकवाद को आगे बढ़ाया. मुफ्ती बशर और भटकल बंधुओं के साथ मिलकर तौकीर ने ग्रुप बनाया था. तौकीर जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद में दो सीरियल धमाकों का भी आरोपी है.
आईएम को एक्टिव करने की कोशिश में था
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया, “भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और इंडियन मुजाहिद्दीन के संस्थापक अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. एक बार फिर से वो इंडियन मुजाहिद्दीन को सक्रिय करने की कोशिश में लगा था.”
डीसीपी ने बताया, अब्दुल कुरैशी फर्जी दस्तावेजों के साथ नेपाल में रहता था. इंडियन मुजाहिद्दीन को फिर से एक्टिव करने के इरादे से वो भारत वापस आया था.
(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)