राजधानी दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ व्यापारी संघ ने 48 घंटे के लिए बंद का ऐलान किया है. व्यापारी संघ के मुताबिक, करीब 25000 मार्केट 48 घंटों तक सीलिंग के विरोध में बंद रहेंगे. इसके अलावा कारोबारी करीब 500 मार्केट में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
दिल्लीवालों के लिए शुक्रवार का दिन परेशानी भरा हो सकता है. क्योंकि एक तरफ व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली नगर निगम अलग-अलग इलाकों में सीलिंग की कार्रवाई कर रही है.
48 घंटे तक दिल्ली बंद है. इस दौरान करीब 25,000 मार्केट बंद रहेंगी. सीलिंग के विरोध में व्यापारी करीब 500 मार्केट में विरोध प्रदर्शन करेंगे. सीलिंग के चलते व्यापारियों का बहुत नुकसान हो रहा है.प्रवीन खंडेलवाल, कन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के नेता
डीडीए और एलजी की बैठक
महीने भर से दिल्ली में चल रही सीलिंग को रोकने के लिए शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की उपराज्यपाल (एलजी) के साथ अहम बैठक है. एलजी अनिल बैजल की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में एफएआर, कन्वर्जन चार्ज और उस पर जुर्माना राशि कम करने को लेकर फैसला हो सकता है.
व्यापारियों को सीलिंग पर बड़ी राहत देने के लिए कन्वर्जन चार्ज और उस पर लगने वाली जुर्माना राशि को कम करने का विचार है. हालांकि अंतिम फैसला बैठक के बाद ही सबके सामने आएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)