ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 122 सालों का रिकॉर्ड, पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड

दिल्ली में 1901 के बाद जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा. दिल्ली वालों को तो सर्दी के साथ कोहरे की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद जनवरी महीने में दिल्ली में ठंड प्रचंड है.

दो दिनों तक जमकर हुई बारिश के बाद रविवार की रात दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में (एनसीआर) भयंकर कोहरा छाया रहा. विजिविलिटी लगभग न के बराबर थी. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में 1901 के बाद जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इससे 122 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज भी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

IMD द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शनिवार से अब तक कुल 88.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले 1989 में जनवरी में रिकॉर्ड 73.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इसी बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में रविवार की रात और सोमवार की सुबह भयंकर कोहरा देखने को मिला.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक दिल्ली में आज भी हल्की बारिश की संभावना है.

जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. जम्मू कश्मीर में अभी भी भारी बर्फबारी हो रही है.

मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारी बर्फबारी ने लोगों को परेशानी बढ़ा दी है. जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई है और इसका असर बाकी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी देखने को मिल रही है जिससे पर्यटकों में खासा उत्साह है. राजधानी शिमला में इस सीजन का तीसरा हिमपात हुआ. हालांकि इस बर्फबारी से लोगों को परोशानी भी हुई क्योंति दो नेशनल हाइवे और 147 सड़कें बंद करनी पड़ी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×