ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU परिसर में महिला के कथित यौन उत्पीड़न के लिए छात्र गिरफ्तार

प्रकाश जावडे़कर ने कांग्रेस, आप और वाम दलों पर देश में अशांति फैलाने का आरोप लगाया

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में कथित रूप से एक छात्रा के यौन उत्पीड़न के लिये एक छात्र को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व सदस्य राघवेन्द्र मिश्रा के रूप में हुई है। मिश्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पिछला जेएनयू छात्रसंघ चुनाव लड़ा था।

पुलिस ने कहा कि भगवा चोला पहने रहता है। घटना बुधवार को हुई और हमने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मिश्रा ने परिसर के अंदर छात्रावास के एक कमरे में छात्रा से कथित रूप से दुर्व्यवहार किया।

अधिकारी ने कहा कि बुधवार को शिकायत मिलने के बाद वसंत कुंज (उत्तर) पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया।

लड़की ने पुलिस को बताया कि मिश्रा ने उसे छात्रावास के एक कमरे में बुलाकर उसका उत्पीड़न किया। जब उसने शोर मचाया तो छात्रावास के चौकीदारों ने उसे पकड़ लिया।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×