उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अलीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जब कि 14 अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जहरीली शराब पीने से बिगड़ी हालत के बाद उन्हें इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने एटा के जिला आबकारी अधिकारी बीके सिंह समेत तीन सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अलीगंज के थाना प्रभारी मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले मुख्य आरोपी श्रीपाल को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जहरीली शराब ने ली इनकी जान
पुलिस ने बताया कि लुहारी दरवाजा और लौखेरा गांव में शुक्रवार देर शाम शराब पीने के कारण नेत्रपाल (35), रमेश शाक्य (36), सर्वेश (25), अतीक (31) और रामअवतार की मौत हो गई. वहीं चरण सिंह, सोबरन सिंह (60) और चिनी (30) की शनिवार दोपहर जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि विपिन (40) की मौत आगरा मेडिकल कॉलेज में हुई. डीआईजी (रेंज) गोविंद अग्रवाल ने मौत की पुष्टि की है.
वहीं जिलाधिकारी अजय यादव ने कहा कि पांच अन्य व्यक्ति धर्मपाल, प्रमोद यादव, महीपाल और राम सिंह की इलाके के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विसर्जन सिंह यादव ने कहा कि जांच की जा रही है कि कितने लोग बीमार हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)