ADVERTISEMENTREMOVE AD

लकी ग्राहक योजना:1590 रुपये खर्च करने वाले ग्राहक को 1 करोड़ इनाम

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में डिजिटल भुगतान योजना के तहत 100वां ड्रा निकाला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डिजिटल भुगतान लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक ग्राहक को बड़ा फायदा हुआ है. लकी ड्रा योजना में एक शख्स को केवल 1590 रुपये के डिजिटल भुगतान करने से एक करोड़ रुपये का इनाम मिला है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में डिजिटल भुगतान योजना के तहत 100वां ड्रा निकालकर विजेताओं को चुना. इस योजना में तीन ग्राहकों और तीन दुकानदारों को इनाम मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 अप्रैल को पीएम मोदी देंगे इनाम

ग्राहकों में पहला एक करोड़ रुपये सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, दूसरा 50 लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा और तीसरा 25 लाख रुपये का इनाम पंजाब नेशनल बैंक के एक ग्राहक को मिला है. इन तीनों ने अपने रुपये डेबिट कार्ड से भुगतान किया था. हालांकि अभी विजेताओं के नाम की घोषणा नहीं की गई है.

इसी तरह तीन दुकानदारों को भी 50 लाख रुपये, 25 लाख रुपये और 12 लाख रुपये का इनाम मिला है. लकी ड्रा के जरिए चुने गये विजेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के मौके पर नागपुर में पुरस्कार देंगे.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×