ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली चुनाव : प्रवेश वर्मा धरने पर, केजरीवाल को फिर कहा 'आतंकवादी'

दिल्ली चुनाव : प्रवेश वर्मा धरने पर, केजरीवाल को फिर कहा 'आतंकवादी'

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवेश वर्मा बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दंगा भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए संसद में गांधी स्मारक के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में एक प्लेकार्ड लिया हुआ था, जिसमें लिखा था, 'आतंक का दूसरा नाम केजरीवाल।'

वर्मा ने केजरीवाल पर दिल्ली में लोगों को बंदूक उठाने और दंगा भड़काने के लिए उकसाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "मैं केजरीवाल को एक आतंकवादी कह रहा हूं, क्योंकि वह दिल्ली के लोगों को बंदूक पकड़ा रहे हैं। वह आप कार्यकर्ताओं को पैसे दे रहे हैं और उन्हें भड़काकर गोली चलवा रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक है। वे लोग राजनीति के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए है। मैं लोगों से विकास के लिए मतदान करने की अपील करता हूं। लेकिन आप दिल्ली में दंगा करवाना चाहती है। वे सभी मुस्लिमों के वोट लेना चाहते हैं।"

शाहीनबाग में गोली चलाने के आरोपी कपिल गुज्जर के बारे में बात करते हुए, वर्मा ने कहा, "वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, जो दो माह पहले पार्टी कार्यालय में आप नेता संजय सिंह की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुआ था। लोगों ने मुझे बताया है कि वह तब से उनके संपर्क में था। वह उनके कैंपेन में भी गया है।"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×