दिल्ली जल बोर्ड पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है और पिछले पांच साल में इसमें से कुछ भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है।
कैग की आडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली जल बोर्ड को 1998-99 से 26,620.04 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है। इसमें से बोर्ड ने सिर्फ 351.16 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इस तरह 31 मार्च, 2018 तक उस पर 26,268.89 करोड़ रुपये का ऋण बकाया था।
दिल्ली जल बोर्ड का गठन अप्रैल, 1998 में हुआ था। भाषा अजय
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: pti
Published: