ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्वी दिल्ली जिले के गांधी नगर स्थित विश्व विख्यात कपड़ा मार्केट में आज सुबह भीषण आग लग गयी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गयीं। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आईएएनएस से बात करते हुए दिल्ली दमकल सेवा के क्षेत्रीय फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि, मौके पर फिलहाल 22 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। अब तक 6 दुकानें और कपड़ा गोदाम आग की चपेट में आ चुके हैं। इन दुकानों में से कई के नीचे-ऊपर गोदाम हैं, जिनमें माल भरा हुआ है।

आग मंगलवार सुबह करीब आठ बजे लगी। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। मौके पर दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी भी मौजूद हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×