ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में तेजाब की बिक्री पर निगरानी के आदेश, 1,000 लीटर तेजाब जब्त

दिल्ली में तेजाब की बिक्री पर निगरानी के आदेश, 1,000 लीटर तेजाब जब्त

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव द्वारा निर्देशित तेजाब हमलों के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत बीते 10 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में हजार लीटर से ज्यादा तेजाब जब्त की गई है और करीब 7 लाख रुपये के चालान जारी किए गए।

सरकार ने सोमवार को जारी किए गए बयान में कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शहर में तेजाब हमले के संदर्भ में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए 22 अगस्त को एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी।

इसमें कहा गया, "मुख्य सचिव ने बैठक में तेजाब हमले की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की और सभी विभागों को तेजाब की बिक्री पर निगरानी रखने और तेजाब हमले की पीड़िताओं के पुनर्वास का निर्देश दिया।"

इस बैठक में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, विभिन्न विभागों के सचिव व दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने भाग लिया।

इस बैठक में देव ने संभागीय आयुक्त-सह-सचिव (राजस्व)को सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम), डीसीडब्ल्यू प्रतिनिधियों व दिल्ली पुलिस कर्मियों की एक संयुक्त टीम बनाने का निर्देश दिया।

बयान में कहा गया, "मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किया कि ये संयुक्त टीमें रोजाना छापा मारेंगी और बिक्री किए जा रहे स्थान या उचित तरीके से रिकॉर्ड नहीं मेनटेन किए जाने पर मौका स्थल पर एसडीएम व दिल्ली पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जाएगा।"

बयान में कहा गया कि बीते दस दिनों में एसडीएम, डीसीडब्ल्यू व दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीमों ने 100 से ज्यादा छापेमारी की है और 7 लाख से ज्यादा के चालान जारी किए हैं।

इसमें कहा गया, "टीम ने 1000 लीटर से ज्यादा सांद्र एसिड जब्त किया है।"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×