ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dindori Lok Sabha Election Result 2024 Updates: डिंडोरी से NCP (शरदचंद्र पवार) के भास्कर मुरलीधर भागरे ने जीत हासिल की

Dindori Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: डिंडोरी लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dindori Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: डिंडोरी (Dindori) लोकसभा सीट से डॉ. भारती प्रवीण पवार (बीजेपी) (Dr. Bharati Pravin Pawar (BJP)), भास्कर मुरलीधर भागरे (एनसीपी शरदचंद्र पवार) (Bhaskar Murlidhar Bhagare (NCP Sharadchandra Pawar)) उम्मीदवार थे, जहा डिंडोरी से NCP (शरदचंद्र पवार) के भास्कर मुरलीधर भागरे ने जीत हासिल की.

डिंडोरी (Dindori) लोकसभा सीट पर 20 May को Phase 5 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से डॉ. भारती प्रवीण पवार (Dr. Bharati Pravin Pawar) जीते थे. उन्होंने एनसीपी (NCP) के धनराज हरिभाऊ महाले (Dhanraj Haribhau Mahale) को हराया था. डिंडोरी (Dindori) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के चव्हाण हरीशचंद्र देवराम (Chavan Harishchandra Deoram) ने एनसीपी (NCP) के डॉ. भारती प्रवीण पवार (Dr. Bharati Pravin Pawar) को हराया था.

डिंडोरी (Dindori) लोकसभा सीट पर NCP (शरदचंद्र पवार)के उम्मीदवार भास्कर मुरलीधर भागरे को जीत हासिल हुई.

  • भास्कर मुरलीधर भागरे : 577339

  • (वोटिंग प्रतिशत :- 46.53%)

  • भारती प्रवीण पवार(बीजेपी ): 464140 

  • (वोटिंग प्रतिशत :-37.4%)

  • वोटों का अंतर :  113199

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिंडोरी लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

डिंडोरी (Dindori) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला डॉ. भारती प्रवीण पवार (बीजेपी) (Dr. Bharati Pravin Pawar (BJP)), भास्कर मुरलीधर भागरे (एनसीपी शरदचंद्र पवार) (Bhaskar Murlidhar Bhagare (NCP Sharadchandra Pawar)) के बीच है,जहा डिंडोरी से NCP (शरदचंद्र पवार) के भास्कर मुरलीधर भागरे ने जीत हासिल की.

डिंडोरी (Dindori) लोकसभा सीट में नंदगांव, कलवान, चांदवड़, येवला, निफाड़, दिंडोरी विधानसभा सीटें आती हैं.

डिंडोरी (Dindori) लोकसभा सीट महाराष्ट्र (Maharashtra) की लोकसभा सीटों में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×