1 मार्च से आम लोगों की जेब पर महंगाई का बोझ और बढ़ने वाला है. घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी (LPG Price Hike) हुई है. पिछले 2 सालों को देखेंगे तो सिलेंडर के दामों में लगभग 400 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.
पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को बढ़े दामों से थोड़ी और परेशानी झेलनी पड़ सकती है. दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता समेत देश के तमाम बड़े शहरों में बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो जाएंगे.
कितने बढ़े दाम?
14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हुई. इसके साथ ही 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो गई. नई कीमतें आज से लागू होंगी.
कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में 350 रुपये की बढ़ोतरी एक बार में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. इससे पहले सिर्फ एक बार 2014 में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये से ज्यादा बढ़े थे.
पिछले 2 सालों में 409 रुपये की बढ़ोतरी
भारत में पिछले 2 सालों में सिलेंडर की कीमतों में 409 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. मार्च 2021 में एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी जो करीब 2 साल 2 महीने बाद 1103 रुपये का हो चुका है.

घरेलू सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी
(फोटो: धनंजय कुमार/क्विंट हिंदी)
सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के साथ विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. शिवसेना UBT नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया कि "घरेलू LPG सिलेंडर Rs 50 तो कमर्शियल 350 रुपये हुआ महंगा. सरकार की तरफ से देशवासियों को होली की बधाई! हैप्पी होली!"
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)