ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी का गुजरात दौरा: ATM की लाइन में मत लगिए, ई-बटुआ अपनाइए

पीएम ने अपनी जनसभा में कहा कि गरीबों की ताकत बढ़ाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया.  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिन के दौरे पर गुजरात के बनासकांठा पहुंचे. यहां उन्होंने 350 करोड़ रुपये की लागत से बनी एक चीज फैक्ट्री का उद्घाटन कर एक जनसभा को संबोधित किया.

इस जनसभा में पीएम ने बनासकांठा के लोगों की बात करते हुए नोटंबदी और संसद में चल रहे गतिरोध का मामला भी उठाया.

पीएम ने कहा, ‘‘पहले 10,20,50 और 100 के नोट की क्या कीमत थी? लेकिन 8 तरीख के बाद इन छोटे नोटों में नई जान आ गई हैं और बड़े नोटों को कोई पूछ नहीं रहा है. उसी तरह इस फैसले के बाद गरीब लोगों की ताकत भी बढ़ गई है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम ने अपनी जनसभा में कहा कि गरीबों की ताकत बढ़ाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया.  

विपक्ष पर हमला

पीएम मोदी ने संसद नहीं चलने देने पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भी संसद के कामकाज से इतने पीड़ित हो गए कि उनको सार्वजिक रूप से सांसदों को टोकना पड़ा.

पीएम ने कहा विपक्ष संसद में उन्हें बोलने नहीं देता, इसलिए उन्होंने जनसभा का रास्ता चुना है और उन्हें जब भी मौका मिलेगा, वह संसद में बोलेंगे.

पीएम ने अपनी जनसभा में कहा कि गरीबों की ताकत बढ़ाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया.  

साथ ही पीएम ने विरोधियों से अपील करते हुए कहा कि आप भी देश के भले के लिए काम कीजिए. जिस तरह हम चुनाव के वक्त लड़ते हैं लेकिन मतदाताओं को वोट कैसे करना है, वोटिंग मशीन कैसे चलानी है... ये सब सिखाते हैं, उसी तरह आज लोगों को बैंकिंग सिखाइए, इलेक्ट्रॉनिक पद्धति के तौर तरीके समझाइए.

कैशलेस होने के फायदे गिनाए

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे बुजुर्ग चांदी के सिक्कों को इस्तेमाल करते थे, लेकिन बाद में कागज के नोट आ गए और लोग उसके आदी हो गए. इसी तरह अब ई-बटुआ इस्तेमाल कीजिए. पीएम ने कहा, ''पहले चैक बाउंस होने की बहुत दिक्कतें आती थीं, लेकिन अब ई-ट्रांसजेक्शन से ये परेशानी भी खत्म है. तुरंत पता चल जाता है कि पैसा ट्रांसफर हो गया.

पीएम ने अपनी जनसभा में कहा कि गरीबों की ताकत बढ़ाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बनासकांठा के लोगों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा,

  • मैं आपके बीच प्रधानमंत्री बनकर नहीं, इस धरती के संतान के रूप में आया हूं.
  • एक वक्त था जब कच्छ और बनासकांठा के लोगों को बेहतर अवसर के लिए घर छोड़कर जाना पड़ता था. अब ऐसा नहीं है.
  • किसानों ने रेगिस्तान वाली धरती से सोना उगाया है
  • बनासकांठा ने किसानों को पशुपालन के लिए मोड़ा है.
  • बनास की माताओं की मेहनत के चलते श्वेत क्रांति हुई
  • श्वेत क्रांति लाए हैं, अब स्वीट क्रांति यानी शहद क्रांति लाएंगे
  • जैसे दूध भरने जाते हैं वैसे शहद भरने जाएंगे
  • इससे अतिरिक्त आमदनी होगी

पीएम गुजरात में एक दिन के दौरे पर हैं. यहां वह गांधीनगर जिले में स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय का दौरा करेंगे. मई, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी पहली बार वहां जाएंगे, हालांकि तब से वह पांच बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×