दिल्ली में केजरीवाल सरकार एक बार फिर ऑड- ईवन फॉर्मूला 15 से 30 अप्रैल तक शुरू करने जा रही है. दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ये दूसरी बार लागू किया जा रहा है. लेकिन ऑड- ईवन के सीजन-2 शुरू होने से पहले ही डीटीसी ने अपने हाथ खड़े कर लिए हैं.
एक सर्कुलर भेज डीटीसी ने स्कूलों को ये जानकारी दी है कि ऑड- ईवन के दौरान वो बच्चों को लाने-ले- जाने के लिए बसें उपलब्ध नहीं करा पाएगी.
बच्चों की स्कूल बस को लेकर असमंजम की स्थिती इसलिए है क्योंकि पहले दिल्ली सरकार ने स्कूलों से ये कहा है कि सुबह 8 बजे तक स्कूलों को बसें उपलब्ध कराई जाएंगी लेकिन अब 4 अप्रैल को डीटीसी ने स्कूलों को सर्कुलर भेज ये बताया है कि वो ऑड ईवन के दौरान बच्चों के लिए बसें उपलब्ध नहीं करा पाएंगे.
77 स्कूलों को 725 बसें देती है डीटीसी
दरअसल ऑड-ईवन स्कीम के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर काफी लोड होता है इसलिए डीटीसी ने प्राइवेट स्कूलों को बस देने से इंकार कर दिया है. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय पहले ही ये कह चुके हैं कि सरकार अतिरिक्त बसों के लिए विचार- विमर्श कर रही है.
उम्मीद जताई जा रही है कि केजरीवाल सरकार 15 अप्रैल से पहले ये मुद्दा सुलझा लेगी लेकिन अगर कुछ न हो पाया तो प्राइवेट स्कूल जाने वाले बच्चों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)