इंडियन नेवी के मुंबई बेस्ड ‘हमला ट्रेनिंग सेंटर’ के बाहर शुक्रवार सुबह मची भगदड़ में दर्जनों नौजवान घायल हो गए.
खबर है कि इंडियन नेवी सर्विस (INS) की भर्ती में 10 हजार कैंडीडेट्स के पहुंचने के कारण कटऑफ को 50 से बढ़ाकर 60 परसेंट कर दिया गया, जिससे गुस्साए कैंडीडेट्स ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिस वजह से भगदड़ मच गई.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि छात्रों में खाने-पीने और बैठने का सही इंतजाम नहीं होने के कारण गुस्सा था, जिसे लेकर हंगामा हुआ.
...जब फूट पड़ा छात्रों का गुस्सा
इंडियन नेवी सर्विस में सीनियर सेंकेंड्री पद के लिए यह भर्ती रैली आयोजित की गई थी. इसके लिए महाराष्ट्र समेत बाकी राज्यों से भी भारी संख्या में आवेदन हुए थे. लेकिन अंतिम समय में हंगामा होना का छात्रों ने एक दूसरा ही कारण बताया. उन्होंने बताया,
शुरुआत में भर्ती की कट-ऑफ 50 परसेंट पर सेट की गई थी. लेकिन आवेदकों की भारी संख्या देखते हुए बोर्ड ने इसे बढ़ाकर 60 परसेंट कर दिया. इस बात से ज्यादातर छात्र नाराज थे, क्योंकि छात्रों की एक बड़ी संख्या को रातोंरात इस भर्ती के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया. उन्होंने इसपर अपनी नाराजगी जताई, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और भगदड़ मचने से बहुत से छात्र घायल हो गए.
हालांकि पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है कि उन्होंने छात्रों पर लाठीचार्ज किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)