ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET रिजल्ट को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस 

NEET 2020: मामले में केंद्र व राज्य सरकार को भी पक्षकार बनाया गया हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

NEET result 2020: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने नीट 2020 ( NTA NEET 2020) में प्रश्नपत्र सीरीज 'जी-4 की उत्तर पुस्तिका के उत्तरों को चुनौती देने वाली याचिका पर परीक्षा कराने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले में केंद्र व राज्य सरकार को भी पक्षकार बनाया गया हैं. मामले की अगली सुनवाई 23 नवम्बर को होगी यह आदेश जस्टिस रजनीश कुमार की एकल पीठ ने सालिहा खान व अन्य अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल रिट याचिका पर दिया है.

याचिका में कहा गया है कि याचियों ने दो प्रश्नों को लेकर अपनी आपत्तियां भेजीं, इसके लिये दो हजार का शुल्क भी अदा किया गया, लेकिन याचियों की आपत्तियों पर कोई जवाब दिये बिना ही 16 अक्टूबर को नीट का परिणाम जारी कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

याचियों का दावा है कि प्रश्नपत्र सीरिज जी-4 के प्रश्न संख्या 19 और 148 के उत्तरों में गड़बड़ी है, प्रश्न संख्या 19 का सही उत्तर विकल्प संख्या चार में दिया गया था जबकि उत्तर पुस्तिका में विकल्प संख्या एक को सही उत्तर माना गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी प्रकार प्रश्न संख्या 148 का विकल्प संख्या एक सही उत्तर है लेकिन उत्तर पुस्तिका में विकल्प संख्या तीन को सही उत्तर बताया गया है. याचियों का तर्क है कि बिना उनकी आपत्तियों का निस्तारण किये, परिणाम घोषित किया जाना अनुचित और मनमाना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×