ADVERTISEMENTREMOVE AD

Omicron खतरे के बीच 10-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर फिर उलझन में छात्र

माता-पिता और शिक्षक की भी यही चिंता है कि बोर्ड परिक्षाएं ऑनलाउन होगी या ऑफलाइन...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के रोहिणी के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा तन्वी चौधरी अपने ज्यातार सहपाठियों की तरह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनके प्री-बोर्ड कब होंगे और वे ऑनलाइन होंगे या ऑफलाइन. तन्वी कहती हैं कि उसके कई सहपाठियों के पास नेटवर्क की समस्या है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस शैक्षणिक वर्ष से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दो-टर्म में बोर्ड परीक्षा ले रही है. कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म 1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर में हो चुकी है. लेकिन टर्म 1 बोर्ड के परिणाम और टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट दोनों का इंतजार है.

अन्य स्कूलों में टर्म 2 बोर्ड परीक्षा से पहले जनवरी प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करनी थी. कई स्कूल तो छात्रों को बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए कई प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजना करने वाले थे. हालांकि, ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सबकी योजना अधर में रह गई.

तन्वी ने बताया कि, "मुझे गणित में कुछ समस्या है. उम्मीद है, मैं परीक्षा से पहले अपने शिक्षक के साथ ऑनलाइन या ट्यूशन में उन्हें क्लियर कर पाऊं."

0

इस साल भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चिंता बन गई है

मार्च 2020 के बाद पहली बार दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल नवंबर में खोले गए थे सेकिन वो भी वायु प्रदूषण के कारण दो हफ्तों के लिए बंद कर दिए गए थे. 18 दिसंबर से कक्षा 6 से फिर से स्कूल खोले गए लेकिन 28 दिसंबर को जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 'येलो' अलर्ट की घोषणा की जिसके बाद स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना पड़ा.

माता-पिता और शिक्षकों का मानना है कि इससे बच्चों का भविष्य अधर में आ गया है. छात्रों को अपनी परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन लेने की तैयारी करनी चाहिए या नहीं इस पर कोई स्पष्टता नहीं है.

माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने द क्विंट को बताया कि स्कूलों को बंद करने का फैसला सही था, क्योंकि मामले बढ़ने के बाद से बच्चों की उपस्थिति में गिरावट आई थी.

वो कहती हैं कि "सुरक्षा प्राथमिकता है, जब परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है तो कई चिंताएं सामने आती हैं. सबसे पहले कई छात्रों के लिए इंटरनेट कनेक्शन एक समस्या है. दूसरा, निष्पक्षता भी एक चिंता का विषय है."

वो बताती हैं कि शिक्षकों के लिए भी ऑनलाइन पेपर चेक करने में काफी समय लग जाता है.

यह वह समय होता है जब सिलेबस पूरा हो जाता है बच्चों को पाठ करने के लिए कहा जाता है ... तैयारियों के लिए मॉक परीक्षा करवाई जाती है. जब बच्चे स्कूल आने लगे थे, तो वो सही दिशा में थे.
ज्योति अरोड़ा, प्रिंसिपल, माउंट आबू पब्लिक स्कूल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

माउंट आबू पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा में साइंस के छात्र श्रेयंस गर्ग कहते हैं कि ऐसे कई छात्र हैं जिन्हें किसी न किसी कारण से कक्षाएं छोड़नी पड़ीं. अब वो नहीं जानते कि क्या करना है.

दिल्ली की प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा श्रेया गौतम का कहना है कि, "मुझे गणित में कुछ समस्या है. यह एक ऐसा विषय है कि जब आप शिक्षक को अपने सामने किसी समस्या को हल करते हुए देखते हैं, तो आप उसे बेहतर ढंग से समझ सकते हैं."

कई छात्रों का कहना है कि वे ऑनलाइन परीक्षाओं को हल्के में लेते हैं क्योंकि निगरानी उतनी सख्त नहीं है. लेकिन जब अचानक यह घोषणा की जाती है कि परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी तो वे तनाव में आने लगते हैं.

दिल्ली के अखिल भारतीय अभिभावक संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश का कहना है कि अनिश्चितता के कारण बच्चों मेंटल हेल्थ का शिकार हो रहे हैं. वह कहते हैं, "मैं अपनी बेटी को करीब से देख रहा हूं जो 11वीं कक्षा में है लेकिन उसकी पढ़ाई में रुचि धीरे-धीरे कम हो रही है क्योंकि इतना बड़ा गैप आ गया गया है... वह नीट की तैयारी कर रही थी, लेकिन उसके पास वह मार्गदर्शन नहीं है जो उसे सामान्य परिस्थितियों में मिलता था".

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×