ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा 7 से 16 जून के बीच आयोजित करेगा

AP Board Exams 2021: परीक्षाएं एक पाली में सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक आयोजित होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

AP Board Exams 2021: आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री आदिमलापु सुरेश ने बुधवार को कक्षा 10 के छात्रों के लिए वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा 7 जून से शुरू होकर 16 जून तक चलेगी. नियमित, निजी, व्यावसायिक और अन्य उम्मीदवारों के लिए परीक्षाएं एक पाली में सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक आयोजित होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिक्षा मंत्री ने कहा, "परीक्षाएं सात पेपरों के लिए आयोजित की जाएंगी, जिनमें से तीन भाषाएं हैं, दो समूह विषय हैं और दो विज्ञान के प्रश्नपत्र हैं, जहां विज्ञान के प्रश्नपत्रों को छोड़कर सभी परीक्षाएं 100 अंकों की होंगी."

परीक्षा सात पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी, जिनमें से तीन भाषाएं हैं, दो समूह विषय हैं और दो विज्ञान के प्रश्नपत्र हैं, जहां विज्ञान के प्रश्नपत्रों को छोड़कर सभी परीक्षाएं प्रत्येक 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएंगी.

कोरोना वायरस महामारी के बाद परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम में 35 प्रतिशत की कमी की गई है, जबकि कक्षा 10 के छात्रों के लिए स्कूल का अंतिम दिन 5 जून को होगा. कक्षा 1 से 9 के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षाएं 3 से 10 मई तक निर्धारित की गई हैं. स्कूल के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी 16 मई से 30 जून तक शुरू होती है, जबकि शैक्षणिक वर्ष 2021 एक जुलाई से शुरू होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AP 10th Board Exams 2021: परीक्षा टाइमटेबल

  • जून-7- प्रथम भाषा
  • जून-8- दूसरी भाषा
  • जून- 9- अंग्रेजी
  • जून -10- गणित
  • 11 जून- फिजिकल साइंस
  • जून-12-जीव विज्ञान
  • जून -14- सामाजिक अध्ययन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×