BPSC 67th Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार, 28 अक्टूबर को 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. कुल 799 उम्मीदवारों को 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अंतिम तौर पर सफल घोषित किया गया है. अमन आनंद टॉपर बने हैं जबकि वरीयता क्रम में अगले दो स्थानों पर क्रमशः निकिता कुमारी और अंकिता चौधरी रहीं.

पहले जानते हैं कि अलग-अलग पदों पर कुल कितना उम्मीदवार चयनित हुए हैं:
बिहार प्रशासनिक सेवा- 88
बिहार पुलिस सेवा- 20
स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर- 21
जेल सुपरिंटेंडेंट- 3
सब इलेक्शन ऑफिसर- 4
बिहार एजुकेशन सर्विस- 12
एक्ससाईज सुपरिन्टेन्डेन्ट- 2
सब रजिस्ट्रार/जॉइन्ट सब रजिस्ट्रार- 5
एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर/डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर- 2
लेबर सुपरिन्टेन्डेन्ट- 2
प्रोबेशन ऑफिसर- 4
एडिशनल डायरेक्टर, सोशल सिक्योरिटीज- 12
चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस के एडिशनल डायरेक्टर- 4
असिस्टेंट प्लान ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर- 52
अन्य
2104 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी मुख्य परीक्षा
बता दें कि बीपीएससी की 67वीं मुख्य परीक्षा 30, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना में आयोजित की गई थी. इस मुख्य परीक्षा में कुल 2104 उम्मीदवार पास हुए थे और फिर उन्हें अगले पड़ाव यानी इंटरव्यू में बैठने का मौका मिला.
बीपीएससी ने जानकारी दी है कि इनमें से 2090 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू में भाग लिया जबकि 14 अनुपस्थित रहे. इंटरव्यू में बैठे 13 उम्मीदवारों के पहले के राउंड के रिजल्ट को रद्द कर दिया गया जबकि एक उम्मीदवार की उम्मीदवारी ही रद्द की गयी.
गौरतलब है कि कुल 802 रिक्तियां थी और उनमें से अब 799 को भरा गया है.
कैसे चेक करें आपने रिजल्ट?
बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
होम पेज पर मौजूद बीपीएससी 67वें फाइनल रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रिजल्ट देख सकते हैं
पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)