ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार शिक्षक भर्ती: दूसरे चरण के लिए 5 नवंबर से रजिस्ट्रेशन, एग्जाम पैटर्न में बदलाव

BPSC TRE 2: बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इसमें दो तरह के शिक्षक बहाल होंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण (BPSC TRE 2) की घोषणा कर दी है. बीपीएससी ने बताया कि अभ्यर्थी 5 नवंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. वहीं, 10 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BPSC TRE 2: जानें आवेदन से लेकर परीक्षा की डेट

  • 5 से 14 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन और भुगतान

  • लेट फीस के साथ 17 नवंबर 2023 तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

  • 10 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023

  • 7,8,9,10 दिसंबर को होगी परीक्षा

BPSC के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया...

"इसमें दो तरह के शिक्षक बहाल होंगे. सबसे पहले मिडिल स्कूल के लिए बहाली होगी. इसकी कुल संख्या16,240 है. इसके बाद दूसरे चरण में माध्यमिक विद्यालय के क्लास 9 और 10 के लिए आवेदन लिए जाएंगे. इसमें कुल पद 18,877 है. इसके साथ ही, विशेष विद्यालय शिक्षक के लिए 270, उच्च माध्यमिक विद्यालय 11वीं और12 वीं 18,577 पद हैं."

इसी तरह पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित होंगे, कक्षा 6 से 8 तक के लिए उसमें कुल पदों की संख्या 234 है. जबकि टीजीटी शिक्षकों की संख्या 248 है. जबकि पीजीटी संख्या 403 होगी. इसके अलावा, प्रधानाध्यापक के पदों पर भी बहाली ली जाएगी.

  • मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8 के लिए कुल 16140 पद

  • माध्यमिक यानी 9 और 10 कक्षा के लिए कुल पद 18877

  • माध्यमिक विद्यालय के विशेष विद्यालय के लिए 270 पद

  • उच्च माध्यमिक के लिए यानी 11 और कक्षा 12 के अध्यापकों के लिए कुल पद 18577

BPSC TRE 2: बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इसमें दो तरह के शिक्षक बहाल होंगे.

BPSC TRE 2 Notification: बदला परीक्षा का पैटर्न

बीपीएससी ने कहा कि इस बार परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. परीक्षा के लिए अब 30 अंक का क्वालीफाइंग भाषा का पश्न होगा. सामान्य अध्ययन के 40 अंक की परीक्षा होगी. विषय के 80 अंक की परीक्षा होगी. एक ही पेपर में तीनों विषय समाहित होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×