Bihar Board Compartment: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे उम्मीदवार जो 10वीं बोर्ड एग्जाम में फेल हुए हैं या अपने प्राप्त मार्क्स से खुश नहीं है और दोबारा एग्जाम देना चाहते हैं. ऐसे इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 9 अप्रैल 2024 है, अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर के लिए 120 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
Bihar Board Compartment एग्जाम के लिए ऐसे करें अप्लाई?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
अब Bihar Board Compartment लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी दर्ज करें.
डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.
बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए योग्यता ?
बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम में सिर्फ वे स्टूडेंट्स बैठ सकते हैं जो ज्यादा से ज्यादा दो सब्जेक्ट्स में फेल हुए हों. दो से ज्यादा विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम नहीं दे सकते हैं. वहीं दो से ज्यादा सब्जेक्ट्स के एग्जाम में उपस्थित नहीं होने वाले स्टूडेंट्स भी कंपार्टमेंट नहीं दे सकते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स को अगले साल फिर से बोर्ड एग्जाम में बैठना पड़ेगा.
83.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 31.03.2024 को बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी किया था. इस एग्जाम में कुल 16,64252 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिसमे 1389842 पास हुए हैं. इस साल कुल 83.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)