ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 10वीं के छात्र के लिए सैंपल पेपर, करें सोशल साइंस की तैयारी

स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम डेट सीट 2020 दिसंबर 2019 तक जारी कर दी जाएगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) साल 2020 के फरवरी-मार्च महीने के बीच कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्जाम कराने जा रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड दिसंबर 2019 तक बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकता है. फिलहाल, बोर्ड की ओर से अभी तक एग्जाम डेट को लेकर कुछ भी ऐलान नहीं हुआ है. बीते साल बोर्ड एग्जाम के लिए सीबीएसई ने दिसंबर महीने में ही डेट सीट जारी की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल भी स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम डेट सीट 2020 दिसंबर 2019 तक जारी कर दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्रों के लिए फाइनल एग्जाम से पहले के कुछ महीने महत्वपूर्ण होते हैं. इस दौरान छात्र सभी विषयों का रिवीजन करने के साथ ही कठिन विषयों की भी तैयारी करते हैं. छात्रों को एग्जाम से पहले तैयारी में मदद के लिए सीबीएसई एग्जाम पैटर्न और सैंपल पेपर जारी करता है. सैंपल पेपर के जरिए छात्रों को तैयारी में आसानी हो जाती है. आज हम आपको कक्षा 10वीं के सोशल साइंस का सैंपल पेपर उपलब्ध करा रहे हैं.

0

CBSE Class 10th Social Science Exam Pattern

सीबीएसई क्लास 10 के सोशल साइंस टेस्ट पेपर को हल करने के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाता है. यह पेपर कुल 80 अंकों का होता है. जिसमें 35 प्रश्न पूछे जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Section A: पेपर के पहले सेक्शन में वेरी शॉर्ट टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रश्न 1 अंक के होते हैं.

Section B: दूसरे सेक्शन में 7 प्रश्न होते हैं. छात्रों को इन सभी प्रश्नों के जवाब 80 शब्दों में ही देने होते हैं. यह प्रश्न 3 अंकों के होते हैं.

Section C: पेपर के तीसरे सेक्शन में पांच प्रश्न होते हैं. सभी प्रश्न 5 अंकों के होते हैं. प्रश्नों का उत्तर 120 शब्दों में छात्रों को लिखना होता है. यह सभी 5 अंकों के होते हैं.

इसके अलावा मानचित्र आधारित (Map Based) प्रश्न भी पूछे जाते हैं. यह दो पार्ट में बंटे होते हैं: 35a (इतिहास) और 35b (भूगोल). यह प्रश्न 6 अंकों के होते हैं.

CBSE Class 10th Board Exam Social Science Sample Paper 2020

सैंपल पेपर के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×