ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 10वीं में 91% बच्चे पास, सबसे बेहतर त्रिवेंद्रम का रिजल्ट

त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे बेहतर, दिल्ली में 85 फीसदी बच्चे पास

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं परीक्षाओं में कुल 91.46% बच्चे पास हुए हैं. इस साल का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले थोड़ा बेहतर है. कोरोना वायरस महामारी के कारण सीबीएसई ने कई परीक्षाओं को रद्द कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 18.85 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 18.73 लाख छात्र परीक्षा में बैठे.

  • परीक्षा में बैठे - 18,73,015 छात्र
  • पास हुए - 17,13,121 छात्र

पिछले साल के मुकाबले, इस साल पासिंग पर्सेंटेज 0.36% बढ़ा है.

त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे बेहतर

शहरों की बात करें तो सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम का रहा है, जहां पासिंग पर्सेंटेज 99.28% है. इसके बाद चेन्नई (98.95%), बेंगलुरू (98.23%), पुणे (98.05%) और अजमेर (96.93%) हैं.

दिल्ली में 85 फीसदी बच्चे पास

दिल्ली में करीब 3,09,537 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 2,65,756 पास हुए हैं. पिछले साल जहां पासिंग पर्सेंटेज 80.97% था, वहीं इस साल ये 85.86% रहा.

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट स्कूलों की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है. सीबीएसई ने जानकारी दी है कि रिजल्ट छात्रों को एसएमएस के जरिए भी भेजा गया है.

कोरोना वायरस के कारण रद्द हुई कुछ परीक्षाएं

सीबीएसई को कुछ सबजेक्ट्स की परीक्षाएं कोरोना वायरस के कारण रद्द करनी पड़ी हैं. बोर्ड जुलाई महीने में लंबित परीक्षाओं का आयोजन कराने वाला था, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने लंबित परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×