ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE का निर्देश, 9वीं और 11वीं के फेल छात्रों की दोबारा परीक्षा हो

बोर्ड का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ स्कूल सीबीएसई के फैसले का पालन नहीं कर रहे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों के लिए अहम घोषणा की है. सीबीएसई ने अपने सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर कहा कि 9वीं और 11वीं क्लास के जो छात्र परीक्षा में फेल हो गए थें, उन्हें परीक्षा में फिर से बैठने का अवसर प्रदान करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 मई को जारी हुए सीबीएसई के नोटिस में कहा गया था, कि एक अवसर सभी छात्रों को दिया जाना चाहिए था, भले ही उन्हें यह अवसर पहले मिल चुका हो. बोर्ड का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ स्कूल सीबीएसई के फैसले का पालन नहीं कर रहे हैं और 9वीं और 11वीं के असफल छात्रों को परीक्षा में पास होने का एक और मौका नहीं दे रहे हैं.

सीबीएसई ने अपने दूसरे नोटिस में कहा, बोर्ड को जानकारी मिली है कि स्कूल कह रहें, जब तक 2020 के LPA नंबर 154, रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल बनाम CBSE का मामला दिल्ली के उच्च न्यायालय में निपट नहीं जाता है, तब तक स्कूलों को 13.05.2020 की अधिसूचना का अनुपालन करने की कोई आवश्यकता नहीं है. लिहाजा स्कूल 9वीं और 11वीं कक्षा के असफल छात्रों को परीक्षा में दोबारा बैठने का अवसर प्रदान नहीं कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीएसई ने अपने नए नोटिस में कहा है कि सुनवाई के दौरान दिल्ली उच्च न्यायालय ने 13 मई की अधिसूचना को रद्द नहीं किया था. बोर्ड का कहना है कि स्कूल स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन टेस्ट आयोजित कर सकते हैं उसके आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×