ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 12th Result 2019: 4 मई से करें कॉपी-रीचेकिंग के लिए आवेदन

CBSE 12th Result 2019: 4 मई से करें कॉपी-रीचेकिंग के लिए आवेदन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 12वीं में 83.40% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट आने बाद ही CBSE ने एक और जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें कॉपियों के पुर्नमूल्यांकन (रीवैल्यूऐशन) की जानकारी दी गई है.

CBSE 4 मई से CBSE Class 12 Result 2019 के पुन: सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन को प्रक्रिया शुरू करेगा. जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है वे रीवैल्यूऐशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

CBSE Board 12वीं अंकों का वेरीफिकेशन के लिए 500 रुपए प्रति विषय शुल्क रखा गया है. वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने वेरीफाइड मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 12th Revaluation Process: जानें कितनी है फीस

मार्क्स के वेरीफिकेशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स उन विषयों में उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी भी ले सकेंगे जिसका शुल्क प्रति विषय 700 रुपए है. वहीं रीवैल्यूऐशन के लिए, आवेदन केवल थ्योरी वाले प्रश्न पत्र के लिए ही किया जा सकता है, प्रैक्टिकल के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसके लिए 100 रुपए प्रति प्रश्न फीस रखी गई है.

इसके रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और बाद में स्पीड पोस्ट के जरिए ऑफिशियल लेटर भी उन्हें भेजा जाएगा.

CBSE 12th Result: रीवैल्यूऐशन के लिए अंतिम तिथि

वेरीफिकेशन के लिए आवेदन 4 मई से शुरू हो रहा है और 8 मई शाम 5 बजे के बाद ये प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. रीवैल्यूऐशन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो रही है और 25 मई शाम 5:00 बजे तक ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक, पहले CBSE 12th क्लास के रिजल्ट आते हैं और इसके करीब एक हफ्ते बाद 10वीं के रिजल्ट की घोषणा की जाती है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थीं. सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×