CBSE Practical, Board Exams Dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं. जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकृत कराया हैं वें आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
CBSE प्रैक्टिकल एग्जाम कब शुरू होंगे
सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी, 2024 को समाप्त होंगी. शीतकालीन स्कूलों के लिए, कक्षा 10, 12 दोनों के लिए सत्र 2023-24 के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन 14 नवंबर से 14 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किए जाएंगे.
CBSE बोर्ड परिक्षाएं कब शुरु होंगी
शीतकालीन स्कूलों की व्यावहारिक परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने निष्पक्ष और उचित मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए छात्रों की संख्या 30 से अधिक होने पर एक दिन में दो या तीन सत्रों में परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. जबकि 10 अप्रैल, 2024 को समाप्त होंगी. ये परीक्षाएं करीब-करीब 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी.
CBSE कब जारी करेगा डेट शीट
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 कक्षा 10, 12 की डेट शीट अभी जारी नहीं की गई है. 2023 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं, 12वीं की टाइम टेबल के दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में जारी की गई थी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार टाइम टेबल पहले जारी किया जा सकता है. डेट शीट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)