ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE Practical Exam 2022: सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा,इन नियमों का करना होगा पालन

CBSE Practical Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CBSE Practical Exam 2022: CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज 2 मार्च से शुरू कर दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टर्म 2 प्रैक्टिकल या इंटरनल परीक्षा 2022 के लिए डेटशीट व गाइडलाइंस अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रैक्टिकल परीक्षाएं कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए छात्रों के स्कूलों में होंगे. इससे पहले सीबीएसई ने सूचना दी थी कि 10वीं और 12वीं क्लास के टर्म 2 थ्योरी एग्जाम 26 अप्रैल 2022 से आयोजित जाएंगे.

0

हालांकि बोर्ड (सीबीएसई) ने अभी तक टर्म 2 परीक्षाओं की डिटेल्ड डेटशीट (CBSE Term 2 Datesheet) अभी जारी नहीं की है. सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा (CBSE Practical Exam 2022) 2 साल बाद आयोजित की जा रही है.

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. सभी छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा के दिशा-निर्देशों के साथ ही कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश

1. छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान फेस मास्क और ग्लव्स पहनने होंगे.

2. सभी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.

3. छात्रों को हैंड सैनिटाइजर भी लाना होगा.

4. सीबीएसई ने सुझाव दिया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए 10 छात्रों के एक बैच को दो उपसमूहों में बांटा जा सकता है.

5. छात्रों को बोर्ड एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर जाना होगा.

6. सभी छात्रों को रिपोर्टिंग टाइम से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

7. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हेडफोन ले जाना मना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×