ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE Term 2 Results 2022 Date: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, जाने अपडेट

CBSE Term 2 Results 2022 Date: सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाएं अप्रैल और मई के महीनों में आयोजित की गई थीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

CBSE Term 2 Results 2022 Date and Time: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म-2 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान कर सकता है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सीबीएसई द्वारा 4 जुलाई को कक्षा 10वीं (मैट्रिक) व 10 जुलाई को कक्षा 12 वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट घोषित कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अभी किसी भी तारीख व समय का ऐलान नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस परीक्षा में जो छात्र शामिल हुए थें वे अपना रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे व परीक्षा के लिए अपने स्कोर डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र डिजी लॉकर ऐप और यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (UMANG) ऐप से भी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे.

CBSE Board Result 2022: ऐसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर 'सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 12 परिणाम, या सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 रिजल्ट 2022' लिंक को क्लिक करें.

  • अपना रोल नंबर, लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • आपका सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्क्रीन पर सीबीएसई टर्म 2 स्कोरकार्ड और मार्कशीट डाउनलोड करें.

  • भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्टस की मानें तो अभी 12वीं को लेकर इवेल्यूशन का काम पूरा नहीं हुआ है और इसलिए रिजल्ट को पूरी तरह तैयार होने में थोड़ा वक्त लग सकता है. दोनों ही परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में हुई थीं. टर्म 1 का रिजल्ट मार्च के महीने में जारी हो चुका है, वहीं बोर्ड अब टर्म 2 और फाइनल रिजल्‍ट जारी करेगा. टर्म 2 परीक्षाएं अप्रैल और मई के महीनों में आयोजित की गई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×