कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की एग्जाम कराने वाली एग्जीक्यूटिव कमिटी ने 28 अगस्त को ऐलान किया है कि अब कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) एग्जाम की तारीख बदलकर 28 सितंबर तय की गई है. साफ तौर पर इसकी वजह बढ़ते कोरोना वायरस केस और देश के अलग-अलग हिस्सों में लगने वाला लॉकडाउन है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
CLAT देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. इन 22 लॉ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर एडमिशन होते हैं.
इससे पहले CLAT का एग्जाम 7 सितंबर को 2-4 बजे के बीच होना था.
ये एग्जाम देश के अलग-अलग हिस्सों में तय ऑनलाइन सेंटर पर आयोजित होना है. छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं वो उनके लिए मूवमेंट पास का काम करेंगे ताकि वो अपने तय एग्जाम सेंटर तक पहुंच सकें.
इससे पहले CLAT के एग्जाम पोस्टपोन होने को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज भी आई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)