ADVERTISEMENTREMOVE AD

CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर खुली,जल्द तक करें अप्लाई

CUET PG 2023: ऑनलाइन आवेदन में सुधार 12 मई से 13 मई, 2023 तक किया जा सकता हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (CUET PG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की विंडो एक बार फिर खोल दी हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया हैं और करना चाहते हैं वें अब 11 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CUET PG 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट की होम पेज पर Notices के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद Registration for CUET(PG) 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब Apply Online के लिंक पर जाएं.

  • मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

0

ऑनलाइन आवेदन में सुधार 12 मई से 13 मई, 2023 तक किया जा सकता हैं. यह अवसर उन सभी उम्मीदवारों के लिए प्रदान किया जा रहा है, जो पहले अपना पंजीकरण पूरा नहीं कर पाए थे और साथ ही उन उम्मीदवारों के लिए जो सीयूईटी 2023 के लिए नए उम्मीदवारों के रूप में आवेदन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले CUET PG 2023 आवेदन प्रक्रिया 5 मई को खत्म कर दी गई थी. NTA ने उन उम्मीदवारों से प्राप्त अनुरोधों की तरफ से आवेदन विंडो को फिर से खोल दिया है जो विभिन्न अपरिहार्य कारणों से अपना CUET PG रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर सके थे. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा 5 जून से 12 जून तक दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि तीन घंटे (180 मिनट) है, सीयूईटी पीजी प्रवेश पत्र 2023 परीक्षा से दो सप्ताह पहले अपलोड कियें जाएंगे.

बता दें देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी का आयोजन किया जाता हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×