ADVERTISEMENTREMOVE AD

CUET PG 2024 Registration: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

CUET PG 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन आज बुधवार, 27 दिसंबर से शुरू कर दिये हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म 24 जनवरी 2024 तक भरे जाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

CUET PG Registration 2024: देश की बड़ी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंदर पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन आज बुधवार, 27 दिसंबर से शुरू कर दिये हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म 24 जनवरी 2024 तक भरे जाएंगे. हालांकि उम्मीदवार शुल्क का भुगतान 25 जनवरी तक कर सकते हैं, आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन शुल्क

सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस को 800 रुपये, ओबीसी-एनसीएल को 500 रुपये, एससी, एसटी और थर्ड जेंडर को 750 रुपये का भुगतान करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब होगी परीक्षा

एनटीए एग्जाम कैलेंडर के अनुसार सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक किया जाएगा. परीक्षा ऑनलाइन मोड में तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, शिफ्ट 2 की परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीयूईटी पीजी फॉर्म कैसे भरें | How to apply for CUET PG Registration 2024

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.

  • वहां होम पेज पर मौजूद CUET PG 2024 रेजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन पेज खुलने पर वहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें.

  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.

  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×