ADVERTISEMENTREMOVE AD

CUET UG Answer key 2022: सीयूईटी यूजी आंसर-की जारी, 10 सिंतबर तक उठाए आपत्ति

CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार 10 सितंबर 2022 तक अपनी आपत्ति उठा सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CUET UG Answer key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-यूजी (CUET-UG 2022) के लिए आयोजित हुई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपनी आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. बता दें यह परीक्षा देश के विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीयूईटी यूजी परीक्षा ऑनलाइन मोड में जुलाई से अगस्त के बीच आयोजित की गई थी. आंसर-की के साथ ही रिस्पांस शीट भी जारी की गई है. रिस्पांस शीट का उपयोग करके उम्मीदवार अपने आंसर-की को क्रॉस-चेक भी कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि उन्हें क्या स्कोर मिलने वाला है. सीयूईटी यूजी आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार 10 सितंबर 2022 तक अपनी आपत्ति उठा सकते हैं.

0

बता दें कि सीयूईटी आंसर-की को चैलेंज करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग या पेटीए के माध्यम से करना होगा. सीयूईटी यूजी आंसर-की को चैलेंज करने के बाद एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CUET 2022: सीयूईटी यूजी आंसर-की ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

  • अब अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड भरें.

  • फिर, 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें.

  • CUET 2022 आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर 'पीडीएफ' के रूप में प्रदर्शित होगी.

  • अब CUET UG 2022 आंसर-की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लेकर रख लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×