दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, एम.फिल और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. डीयू ने शनिवार को इस बारे में ऐलान किया.
इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दिया गया था. अब यह तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है.
यूनिवर्सिटी ने बताया कि शनिवार को रात 9 बजे तक 4,44,198 स्टूडेंट्स ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 1,66,933 उम्मीदवारों ने पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. इसके अलावा 30,107 उम्मीदवारों ने एम.फिल और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया.
बता दें कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)