ADVERTISEMENTREMOVE AD

EMRS Recruitment 2023: सरकारी शिक्षक के 38480 पदों पर वैकेंसी, चेक करें डिटेल

EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में 38480 टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती की जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

EMRS Recruitment 2023 Notification: जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती (EMRS Recruitment 2023) के लिए एक वैकेसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में 38480 टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी उम्मीदवार emrs.tribal.gov.in या recruitment.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैकेंसी डिटेल

  • प्रिंसिपल-740 पद

  • वाइस प्रिंसिपल-740 पद

  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर-8140 पद

  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कंप्यूटर साइंस)-740 पद

  • प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर-8880 पद

  • आर्ट टीचर-740 पद

  • म्यूजिक टीचर-740 पद

  • फिजिकल एजुकेशन टीचर-1480 पद

  • लाइब्रेरियन-740 पद

  • स्टाफ नर्स-740 पद

  • हॉस्टल वार्डन-1480 पद

  • एकाउंटेंट-740 पद

  • कैटरिंग असिस्टेंट-740 पद

  • चौकीदार-1480 पद

  • कुक-740 पद

  • काउंसलर-740 पद

  • चालक-740 पद

  • इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर-740 पद

  • गार्डनर-740 पद

  • कनिष्ठ सचिवालय सहायक-1480 पद

  • लैब अटेंडेंट-740 पद

  • मैस हेल्पर-1480 पद

  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक-740 पद

  • स्वीपर-2220 पद

EMRS Bharti के लिए योग्यता व उम्र सीमा

उम्र की बात करें तो आवेदन करने वालें सभी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है. जैसे प्रिंसिपल के लिए आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं है जबकि वाइस-प्रिंसिपल के लिए यह 45 वर्ष है. PGT पदों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष है और TGT पदों के लिए यह 35 वर्ष तक है.

आयु में छूट भारत सरकार के नियमों के अनुसार लागू है. इसी प्रकार सभी पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग तय की गई हैं इसकी डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

EMRS Recruitment चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल होंगे. यह एक लिखित परीक्षा के साथ शुरू होगा, इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एक इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा. सभी स्टेप पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ही फाइनल होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×