ADVERTISEMENTREMOVE AD

NTA Exam Calendar 2024: JEE Main, CUET UG, NEET UG, CUET PG, UGC NET का एग्जाम कैलेंडर जारी हुआ

NTA Exam Calendar 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई 2024 का आयोजन जनवरी-फरवरी और अप्रैल में 2 सेशन के अंदर किया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

NTA Exam Calendar 2024, JEE Main 2024 Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(National Testing Agency) ने 2024-25 में होने वाली परीक्षाओं को लेकर एक कैलेंडर जारी किया है. जिसके अनुसार, इंजीनियरिंग के लिए होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा, संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई 2024 का आयोजन जनवरी-फरवरी और अप्रैल में 2 सेशन के अंदर किया जाएगा साथ ही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट या नीट यूजी 2024 में 5 मई को आयोजित होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NTA Exam 2024 Dates: परीक्षा का पूरा शेड्यूल

  • JEE Main 2024 सत्र 1 की परीक्षा जनवरी 24 से 1 फरवरी तक होगी.

  • JEE Main 2024 सत्र 2 की परीक्षा 1 से 15 अप्रैल, 2024 तक होगी.

  • NEET UG 2024 की परीक्षा 5 मई मई को होगी.

  • CUET UG 2024 परीक्षा की करें तो 15 से 31 मई 2024 होगी.

  • CUET PG 2024 की परीक्षा 11 से 28 मार्च 2024 तक होगी.

  • UGC NET 2024 जून सत्र की परीक्षा 10 से 21 जून 2024 के बीच होगी.

आपको बता दें कि जेईई मेन आईआईआईटी, एनआईटी सहित अन्य कॉलेजों में बीटेक एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. जेईई मेन की परीक्षा में 2.5 लाख रैंक वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड के लिए बुलाया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैलेंडर के मुताबिक कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं के परिणाम तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे. वहीं, NEET UG का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक जल्द एनटीए की तरफ से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीखों को लेकर भी ऐलान जल्द किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×