ADVERTISEMENTREMOVE AD

GATE 2024 Information Brochure out: गेट इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी हुआ, जानें रजिस्ट्रेशन तिथि, एग्जाम व रिजल्ट डेट

GATE 2024: गेट परीक्षा फरवरी 2024 में IISc बैंगलोर द्वारा आयोजित की जाएगी, परीक्षा के लिए निर्धारित तिथियां 3, 4, 10 और 11 फरवरी हैं और इन के एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होने की संभावना हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

GATE 2024 Registration Date: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 का इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया है. गेट एग्जाम के इस इंफॉर्मेशन बुलेटिन में गेट 2024 रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट्स और रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि दी गई हैं. शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2023 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो उम्मीदवार इस गेट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वें IISC GATE की आधिकारिक साइट gate2024.iisc.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें इस बार GATE 2024 में डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (DA) पर एक नया टेस्ट पेपर जोड़ा गया है.

0

गेट परीक्षा कब आयोजित होगी

जारी शेड्यूल के अनुसार GATE परीक्षा फरवरी 2024 में IISc बैंगलोर द्वारा आयोजित की जाएगी, परीक्षा के लिए निर्धारित तिथियां 3, 4, 10 और 11 फरवरी हैं और इन के एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होने की संभावना हैं.

यह परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी. सुबह पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. GATE 2024 की आंसर-की 21 फरवरी को जारी की जाएगी और रिजल्ट (GATE Result 2024) 16 मार्च को जारी होने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

GATE 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate2024.isc.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद गेट 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • पर्सनल डिटेल दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.

  • अब गेट 2024 का फॉर्म भरें.

  • संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • इसके बाद फीस भरें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें.

  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

GATE 2024 आवेदन शुल्क

गेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये है. जबकि एससी/एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है. इनके लिए लेट फीस के साथ आवेदन शुल्क 1400 रुपये है. जबकि अन्य के लिए लेटफीस के साथ आवेदन शुल्क 2400 रुपये है. परीक्षा से सबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार GATE 2023 की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

GATE परीक्षा से कहां मिलता दाखिला ?

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट आर्किटेक्चर, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और अन्य साइंस स्ट्रीम में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जाती है.

यह परीक्षा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (एनसीबी), शिक्षा मंत्रालय (एमओई), उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आईआईएससी बैंगलोर और 7 आईआईटी (जैसे खड़गपुर, कानपुर, रूड़की, बॉम्बे, मद्रास, दिल्ली और गुवाहाटी) की तरफ से आयोजित की जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×